बच्चों ने प्रस्तुत किए विज्ञान के मॉडल

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पब्लिक इंटर कालेज सुरखेत व हेमनदास सरस्वती शिशु मंदिर जानकीनगर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने विज्ञान के मॉडल प्रस्तुत किए।
पब्लिक इंटर कालेज सुरखेत में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य व यूसर्क विज्ञान चेतना केंद्र के नोडल अधिकारी पुष्कर सिंह नेगी ने दीप प्रज्जलित कर किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को भारतीय वैज्ञानिक चंद्रशेखर वैंकट रमन के जीवन के बारे में बताया। इस मौके पर रोहन थपलियाल, अनुज, पिया रावत आदि मौजूद रहे। वहीं, सरस्वती शिशु मंदिर जानकीनगर में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ प्रधानाचार्य प्रदीप नौटियाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने भीतर विज्ञान को समझने की ललक पैदा करनी चाहिए। वैज्ञानिक सोच से ही कई गंभीर पहलुओं को आसान किया जा रहा है। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों से माडल से संबंधित सवाल पूछकर उनकी बौद्धिक समझ की परख की। शिक्षक मनोज जोशी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से महान वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकट रमन के आविष्कारों को दिखाया और उनके बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी। मीडिया प्रभारी अंचल कुमार ने बताया कि चंद्रशेखर वेंकटरमन का खगोल विज्ञान में प्रसिद्ध योगदान रहा। उनके बेहतर कार्यों के लिए उन्हें वर्ष 1930 में नोवेले पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। कहा कि हमें वैज्ञानिकों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर प्रयागदत्त चमोली, गीता रावत, सुनीता पंत, अंजू चमोली, श्रेया चौधरी, पूजा चतुर्वेदी, हेमा पांडेय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *