विवेकानंद संस्थान में बच्चों ने देखा ड्रोन का प्रदर्शन
अल्मोड़ा। विवेकानन्द पर्वतीय षि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा के प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के तत्वावधान में केशव नौटियाल द्वारा सोमवार को कौसानी और रानीखेत के पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालयों के लगभग 108 छात्र-छात्राओं एवं आठ शिक्षकों के लिए एक भ्रमण कार्यक्रम का संचालन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को संस्थान की समस्त प्रयोगशालाओं, प्रयोगात्मक प्रक्षेत्र एवं विभिन्न व्यावसायिक प्रौद्योगिकियों और संग्रहालय का भ्रमण कराया गया जिसमें संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित व्यावसायिक किस्मों, उपकरणों और प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित किया गया है। इससे पूर्व भी पी एम श्री केंद्रीय विद्यालयों के तीन बैच में लगभग 167 छात्र-छात्राओं ने भी संस्थान में आकर षि सम्बंधित विषय में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की थी और छात्रों ने कीट विज्ञान, मृदा विज्ञान और षि विज्ञान प्रयोगशालाएं देखी और फिर उन्हें प्रक्षेत्र में विभिन्न फसलें दिखाई गईं। भ्रमण का प्रमुख आकर्षण षि के क्षेत्र में नए युग में एआई के माध्यम से ड्रोन का प्रयोग करते हुए उर्वरकों का छिड़काव के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी रही। इसकी कार्यप्रणाली का प्रदर्शन संस्थान के वैज्ञानिकों-इंजीनियरों द्वारा किया गया। संस्थान के पांच वैज्ञानिकों और अधिकारियों को विशेष रूप से उर्वरक एवं अन्य रसायनों के छिड़काव हेतु षि ड्रोन को संचालित करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। केंद्रीय विद्यालय के शिक्षकों द्वारा प्रदर्शन हेतु संस्थान का आभार व्यक्त किया गया।