स्वस्थ रहने के लिए फास्टफूड न खाएं बच्चें
जयन्त प्रतिनिधि।
कौटद्वार : भाबर क्षेत्र के कण्वघाटी में स्वास्थ्य विभाग ने विद्यार्थियों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। कहा कि जीवन में स्वस्थ रहने के लिए विद्यार्थी फास्टफूड का उपयोग न करें।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कण्वघाटी की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। डा. अजय सिंह नेगी ने विद्यार्थियों को मौसम में होने वाली विभिन्न बीमारियों की जानकारी दी। कहा कि वर्तमान में विद्यार्थियों को धूप में घूमने से बचना चाहिए। जितना हो सकें पानी पीए। कहा कि यदि हम स्वस्थ रहेंगे तो ही हम बेहतर खेत व पढ़ाई कर सकते हैं। स्वस्थ शरीर के लिए हमें अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना होगा। अधिक फास्ट फूट खाने से पेट में कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होने लगती हैं। बाजार में खुली जगह पर रखे खााद्य पदार्थों को न खाएं। उन्होंने विद्यार्थियों को जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की अपील की। कहा कि बेहतर जानकारी ही एक स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकती है। कार्यशाला में विद्यार्थियों को विटामिन के साथ ही अन्य दवाएं वितरित की गई। इस मौके पर प्रकाश चंद्र कोठारी, सिंधु कोठारी, विपिन जदली, आरती कंडवाल, रेखा देवी, अनिल कुमार सैनी, नितिश कुमार, अमृता रावत आदि मौजूद रहे।