बच्चे सोच समझकर करें इंटरनेट का उपयोग

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : साइबर अपराध को रोकने के लिए रिखणीखाल पुलिस की ओर से अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने स्कूली बच्चों को सोच समझकर इंटरनेट का उपयोग करने की सीख दी। कहा कि जरा सी लापरवाही हमें साइबर अपराध का शिकार बना सकती है। इस दौरान विद्यार्थियों को कानूनी जानकारी भी दी गई।
शुक्रवार को आयोजित कार्यशाला में लैंगिक अपराध, नशीले पदार्थों के सेवन, डिजिटल अरेस्ट, ह्यूमन ट्रैफकिंग के बारे में बताया गया। थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल के कहा कि कार्यशाला में राजकीय उच्चरतर माध्यमिक विद्यालय कोटडीसैण के विद्यार्थियों के साथ ही अन्य छात्रों को जानकारी दी गई। बताया कि आज हमारे नौनिहालों को साइबर सुरक्षा के विषय में जागरूक होने की आवश्यकता है, जिससे नौनिहाल कानूनी समझ का नागरिक बन सके। साथ ही उन्होंने नौनिहालों को मादक पदार्थों के सेवन करने से दूर रहकर अपने सुनहरे भविष्य के लक्ष्य पर ध्यान देने पर भी जोर दिया। थानाध्यक्ष ने शिक्षकों को साइबर सुरक्षा जागरूकता पुस्तिका भी भेंट की गई। वहीं पुलिस के द्वारा छात्र-छात्राओं को जागरूकता पापलेट भी वितरित किए गए। साथ ही पापलेट को अपने गांव के पंचायत भवन, बारात घर में चस्पा करने की अपील की गई। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका रोशन जहां, डा. अंबिका प्रसाद ध्यानी, जयंती सुंद्रियाल, गीतांजलि पांडेय, रेखा ज्वाला, दीपा नेगी, अजयपाल गुसाईं, भीष्म देव, देवेश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *