निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
जयन्त प्रतिनिधि।
दिल्ली : रेलवे कर्मचारियों के बच्चों के लिए उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन बडौदा हाऊस द्वारा निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
श्रीमती सन्नीति चौधुरी, अध्यक्षा एनआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ की उपस्थिति में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्षा ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया तथा सभी बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए रिफ्रेशमेंट एवं उपहार भी प्रदान किए। इस अवसर पर एनआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ की उपाध्यक्षा रश्मि सिंघल, सचिव सरिता सागर, कोषाध्यक्ष वंदना गोयल, सह सचिव शालिनी श्रीवास्तव एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया।