जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल देवी रोड में आयोजित समर कैंप के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने म्यूजिक व डांस के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को उनके स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक किया। कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए हमें साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
मंगलवार को आयोजित समर कैंप के दूसरे दिन का शुभारंभ श्री गुरु राम राय पैरामेडिकल की डा. शिवी, डा. कुनाल व उनकी टीम ने किया। कैंप में बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही उनको फास्टफूड से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले परिणामों के बारे में भी बताया गया। कहा कि हमें स्वच्छ व स्वस्थ समाज निर्माण के लिए सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। समय-समय पर अपने हाथ अवश्य साफ करते रहें। दातों की नियमित सफाई रखें। इस दौरान विद्यार्थियों से जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की भी अपील की गई।