बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जय देव भूमि फाउंडेशन की ओर से उत्तराखंड सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मालवीय उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालयों की जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली, कुमाउंनी, जौनसारी गीतों पर शानदार लोक नृत्यों की प्रस्तुतियां दी गई। तत्पश्चात सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इससे पूर्व, तुलसी दिवस की कलश यात्रा में प्रतिभाग करने वाली कीर्तन मंडलियों को भी फाउंडेशन की तरफ से स्मृति चिह्न व मेडल देकर सम्मानित किया गया। फाउंडेशन के अध्यक्ष शिवानंद लखेड़ा ने कहा कि हर साल की भांति इस वर्ष भी तुलसी दिवस मनाए जाने का कार्यक्रम निर्धारित था, लेकिन कोटद्वार के सपूत गौतम कुमार के बलिदान हो जाने के बाद इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था। बताया कि स्थगित कार्यक्रम को नववर्ष पर किया गया। कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग कर अपने हुनर का बेहतर प्रदर्शन किया। संचालन धनपाल सिंह रावत व पारितोष रावत ने संयुक्त रूप से किया।