म्यूजिकल चेयर, कप बैलिंसिंग प्रतियोगिता मेें प्रणवी, अनिक, धनुष ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
लैंसडौन : भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में बाल दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर भव्य मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एसओ टू चेयरमैन कर्नल सुमित लेगवाल ने कहा कि बाल दिवस बच्चों की प्रतिभा और ऊर्जा को प्रदर्शित करने का अवसर है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, टीमवर्क और नेतृत्व गुणों का विकास करते हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसओ टू चेयरमैन कर्नल सुमित लेगवाल, श्रीमती ऋचा लेगवाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। उनके सर्वांगीण विकास और शिक्षा के लिए हम सभी को सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए। हमें उनके सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रेरित करते रहना होगा। इस दौरान कक्षा एक और दो के लिए म्यूजिकल चेयर, कप बैलिंसिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। म्यूजिकल रेस बालिका वर्ग में प्रणवी, बालक वर्ग में अनिक, कप बैलेंसिंग बालक में धनुष, बालिका वर्ग में प्रणवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर कक्षा तीन से नौवीं एवं ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल एवं खाद्य स्टॉल लगाकर अपनी सृजनात्मकता, प्रबंधन कौशल एवं उद्यमिता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्राइमरी वर्ग में कक्षा तीन, जूनियर वर्ग में कक्षा सात एवं सीनियर वर्ग से कक्षा ग्यारहवीं के स्टालों को सर्वोत्तम स्टॉल का पुरस्कार प्रदान किया गया।