नई टिहरी : बाल विकास परियोजना कार्यालय थत्यूड़ ने ब्लाक सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का पोषण भी पढ़ाई भी विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू की। प्रशिक्षण के प्रथम दिन 55 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ. रोशनी सती ने कहा कि यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के लिए अहम कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य बच्चों को समग्र एवं गुणवत्तापूर्वक प्रारंभिक शिक्षा देना व देखभाल करना है। स्वास्थ्य और पोषण पर ध्यान देने के साथ ही बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा के लिए तैयार करना है। इसमें शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के तहत कार्य किया जा रहा है। अजीम प्रेमजी फांउडेशन की मास्टर ट्रेनर मंजू रावत ने पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण देकर अहम जानकारियां दी। सभी प्रशिक्षणार्थियों का आन लाईन रजिस्ट्रेशन भी किया। इस मौके पर शैला सेमवाल, सोनी जुवाल, प्रभा पंवार, अरविंद नौटियाल आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)