रुड़की। कांवड़ यात्रा के दौरान स्कूल बंद होने के बाद शुरू हुई ऑनलाइन कक्षाएं छात्रों के साथ ही अभिभावकों को परेशान करने लगी हैं। तीन से चार दिन में ही ऑनलाइन कक्षाओं से परेशान होकर अभिभावक स्कूल प्रबंधन से शिकायत करने लगे हैं। किसी अभिभावक के पास एक साथ दो या तीन बच्चों को ऑनलाइन कक्षाएं कराने के लिए अतिरिक्त मोबाइल नहीं है तो किसी अभिभावक का आधी कक्षा में ही नेट डाटा खत्म हो रहा है। दरअसल, 13 से 23 जुलाई तक कांवड़ यात्रा के मद्देनजर सभी निजी और सरकारी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। स्कूल बंद होने पर निजी स्कूल प्रबंधकों ने बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं लेनी शुरू कर दी।