धूमधाम के साथ मनाया गया राजकीय इंटर कालेज पाली का वार्षिकोत्सव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : द्वारीखाल ब्लॉक के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज पाली (लंगूर) का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
विद्यालय परिसर में आयोजित वार्षिकोत्सव का संकुल प्रभारी बीना बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर आयोजित वार्षिकोत्सव छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान करते हैं। जिससे आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और व्यक्तित्व का संतुलित विकास होता है। विशिष्ट अतिथि एवं पूर्व ग्राम प्रधान सरदार सिंह बिष्ट ने कहा कि गुरु के मार्गदर्शन से ही जीवन में सफलता प्राप्त होती है। प्रधानाचार्य अनूप कुमार डबराल ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विविध आंचलिक एवं भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर पीटीए अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह रावत, एसएमसी अध्यक्ष युद्धवीर सिंह बिष्ट, ग्राम प्रशासक नीलम देवी (जमेली), किरण देवी (धारी) व सुनीता देवी (भैड़गांव), सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद सिंह चौहान आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रेखा रावत व आरिफ ने संयुक्त रूप से किया।