जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के अंतर्गत मवाकोट में आयोजित पौराणिक गेंद मेले के दूसरे दिन सांस्कृतिक छटा देखने को मिली। बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
शंकर दत्त जोशी गेंद मेला समिति की ओर से मेले का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष सुमन कोटनाला व भाजपा के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत पुष्कर भारद्वाज ने गणेश वंदना की प्रस्तुति से हुई। तत्पश्चात लोकगायक जीतू पहाड़ी व लोक गायिका ज्योति मौर्य ने तू है बांद जौनसार की…, हाय तेरी रूमाला…, हाथ म तू खेलू कृष्ण गोविंदा जी…, रामदई का होटल…, औ भिना कन के जाणा द्वारहटा.. जैसे सहित अन्य लोकगीतों की प्रस्तुति दी, जिस पर दर्शक झूम उठे। हास्य कलाकार संदीप छिलबट ने अपने व्यंग्य से दर्शकों को खूब हंसाया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष कुलदीप रावत, पितृशरण जोशी, राजेंद्र खैरवाल, दीपक सिंह रावत, आरपी पंत, नवीन केष्टवाल, शशिबाला केष्टवाल मौजूद रहे।