जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : हिमडेंट फाउंडेशन ने स्माइलिंग स्कूल प्रोग्राम के तहत जिले के सात स्कूलों में पांच दिवसीय दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में राप्रावि पिनाकोट, राआप्रावि पल्ली, राउमावि पल्ली, राप्रावि भटकोट, राप्रावि पैठाणी, राप्रावि पाटुली, राउप्रावि पाटुली के छात्र-छात्राओं के दांतों की जांच की गई। शिविर में डॉ. आदित्य वोहरा ने बच्चों को दांतों की देखभाल, स्वच्छता और नियमित रख-रखाव के बारे में जानकारी दी। शिविर के दौरान कुल 139 बच्चों का दंत परीक्षण किया गया, जिसमें 117 बच्चों के लगभग 324 दांतों में कैविटी पाई गई। अब इन दांतों में भराई की जाने की योजना है। फाउंडेशन के डायरेक्ट आदित्य बोरा ने बताया कि पिछले चार सालों से किए जा रहे इस प्रयास ने उत्तराखंड के दूरदराज इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ऐसे कार्यक्रम न केवल बच्चों में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाने में सहायक हैं, बल्कि स्थानीय समुदायों को भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान करते हैं।इन शिविरों का उद्देश्य दूरदराज के क्षेत्रों में बच्चों के दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें आवश्यक उपचार प्रदान करना है।