हिंदी दिवस पर बाल साहित्यकार शौर्य को सम्मानित किया
पिथौरागढ़ नगर में विश्व हिंदी दिवस पर देवभूमि शिक्षा केंद्र ने बाल साहित्यकार इंजी़ ललित शौर्य को बाल प्रेरक सम्मान से सम्मानित किया। बुधवार को न्यू सेरा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लोगों ने शौर्य को प्रशस्त्रि पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि शौर्य लंबे समय से साहित्य लेखन का कार्य कर रहे हैं। उन्हें कई राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हो चुके हैं। वह बच्चों में संस्कारों व नैतिक मूल्यों का बीजारोपण कर रहे हैं। इनका मोबाइल नहीं, पुस्तक दो अभियान खासा लोकप्रिय हो रहा है। शौर्य ने कहा कि अब तक वह 25हजार से अधिक पुस्तकें बच्चों को वितरित कर चुके हैं। यहां जगदीश चन्द्र लोहनी, नीरज चंद्र जोशी, दमयंती लोहनी, चीफ फैकल्टी बंशीधर, मुस्कान लोहनी, कल्पना खनका, उर्मिला सौन, कनक, पूजा, मनीषा,आशीष, तनिषा, ललित, अनुज आदि मौजूद रहे।