बॉडी ऑन कैमरा के साथ तैनात रहे चीला पुलिस : एसएसपी
रेगुलर पुलिस में शामिल गांवों में लगातार गश्त और पेट्रोलिंग करेगी पुलिस
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे ने बुधवार को जिले के सभी थानों के अधिकारियोंके साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से सभी थानों के थानाध्यक्ष से उनके क्षेत्र में होने वाले अपराधों के बारे में चर्चा की। एसएसपी ने कहा कि राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस में शामिल गांवों में अब रेगुलर पुलिस लगातार गश्त करेगी। कहा कि आम जनता की शिकायत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने थानाध्यक्षों को लंबित मामलों का जल्द से जल्द निराकरण करने और अपराध पर रोक लगाने के आदेश दिये। उन्होंने समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों में नियुक्त चीता पुलिस कर्मियों को अपनी वर्दी के साथ बॉडी ऑन कैमरा रखने हेतु निर्देश दिये। एसएसपी ने पुलिस कर्मियों की समस्याएं भी सुनी।
क्राइम मीटिंग के दौरान सभी थानाध्यक्षों को संबोधित करते हुए एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा कि थाना पहुंचने वाले लोगों के साथ शिष्ट व्यवहार करें। साथ ही बीट आरक्षी को बीट पुलिसिंग में सुधार करने, बीट रजिस्टर बनाने, बीट क्षेत्र की सम्पूर्ण जानकारी के साथ-साथ आमजन के साथ बेहतर समन्वय बनाये रखने हेतु निर्देशित किया। बैठक में बताया गया कि वर्तमान में पुलिस मुख्यालय स्तर पर ईनामी/वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी एवं अभियुक्त गणों द्वारा अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति की जब्तीकरण सम्बन्धी अभियान प्रचलित है। उक्त अभियान के क्रम में विगत माह तक 7 ईनाम घोषित अपराधियों एवं विभिन्न अभियोगों में वांछित 20 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। एसएसपी ने शेष अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने, मादक पदार्थों में गिरोह बनाकर तस्करी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध गैगस्टर एक्ट की कार्यवाही कर उनकी सम्पत्ति कुर्क करने एवं आद्यतन अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही कर उनको जिला बदर करने हेतु निर्देशित किया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल, अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार गणेश लाल कोहली, पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल, पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन अनुराग कुमार, रेडियो निरीक्षक मनोज पाण्डे, आशु लिपिक अमर सिंह राणा, वाचक उमेश कुमार, पीआरओ मुकेश गैरोला सहित समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे।
एसएसपी ने उत्कृष्ट कार्य करने पर इन्हें किया सम्मानित
पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल एसएसपी श्वेता ने माह दिसम्बर 2022 में जनपद स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने पर उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान साईबर सेल कोटद्वार, मुख्य आरक्षी निरंजन कुमार थाना थलीसैण, लीडिग फायरमेन अनसूया प्रसाद फायर स्टेशन कोटद्वार, आरक्षी हेमन्त, आरक्षी लवकेश थाना कोटद्वार, आरक्षी मुकेश जोशी, आरक्षी महिपाल सिंह, चंद्र सिंह थाना लक्ष्मणझूला, महिला आरक्षी प्रियंका थाना पैठाणी, आरक्षी अमरजीत सीआईयू कोटद्वार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही ग्राम प्रहरी प्रेम राम थाना थलीसैण को पुलिस का सहयोग करने पर एसएसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।