उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी से ठिठुरन
पिथौरागढ़। सीमांत में मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह से आसमान बादलों से ढका रहा। मुनस्यारी के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। बर्फबारी के बाद क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तापमान लुढ़कर तीन डिग्री पहुंच गया है। शनिवार को पंच चूली, राजरम्भा, हसलिंग, छिपलाकेदार, मिलम, बुगड़ियार, कालामुनी आदि इलाकों में बर्फबारी हुई। वहीं जिला मुख्यालय सहित बेरीनाग, गंगोलीहाट, झूलाघाट, अस्कोट सहित विभिन्न हिस्सों में बादल छाए रहे।