चिल्लरखाल-लालढांग मार्ग का निर्माण कार्य पुन: शुरू कराया जाय
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कंडी रोड संघर्ष समिति ने प्रदेश सरकार से क्षेत्र की यातायात सुविधा एवं जन भावना को ध्यान में रखते हुए चिल्लरखाल-लालढांग मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पुन: शुरू कराने की मांग की है।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने कहा कि आम जनता को यातायात की बेहतर सुविधा देने हेतु शासन द्वारा चिल्लरखाल-लालढांग मोटर मार्ग का निर्माण कराया जा रहा था। जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर था, लेकिन वर्तमान में उक्त निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अन्र्तराज्यीय सीमाएं सील होने के कारण जनता को अपने गंतव्य स्थानों तक जाने में काफी परेशानी हुई, अगर कंडी रोड़ बनी होती तो प्रदेश की जनता को दूसरे राज्यों से होकर नहीं जाना पड़ता। साथ ही गढ़वाल व कुमाऊं का सम्पर्क भी प्रभावित नहीं होता। उन्होंने कहा कि उक्त मोटर मार्ग निर्माण की मांग जनता कई वर्षों से कर रही है, निर्माण कार्य शुरू होने से जनता को विश्वास हो गया था कि अब सरकार द्वारा सड़क निर्माण कार्य शीघ्र ही पूरा करा लिया जाएगा, लेकिन अचानक शासन द्वारा निर्माण कार्य बंद करने के आदेश दिये गये। जिससे जनता में आक्रोश पनप रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त मोटर मार्ग का निर्माण होने से जहां गढ़वाल और कुमाऊं मंडल आपस में जुड़ेगें, वहीं दूरी भी कम होगी। यह मोटर मार्ग प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। जीत सिंह पटवाल ने कहा कि जनहित में उक्त मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पुन: शुरू कराया जाय।