चीन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें केन्द्र सरकार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखण्ड गढवाल मंडल ने भारत चीन सीमा में गलवान घाटी में भारतीय सेना की बीस शहीद सैनिकों को
श्रद्धाजंलि दी। मंडल के सदस्यों ने शहीदों के परिवार को इस अपूर्णनीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना की। उन्होंने केन्द्र सरकार
से चीन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
जयदीप सिंह रावत मण्डलीय अध्यक्ष गढवाल मंडल, सीताराम पोखरियाल मंडलीय सचिव गढवाल मंडल ने कहा कि भारत चीन सीमा में गलवान घाटी में
हुई भारतीय सेना एवं चीनी सैनिको की खूनी मुठभेड़ में देश के 20 जवानों की चीन के सैनिकों द्वारा निर्मम हत्या की गयी। उन्होंने कहा कि इस कृत्य के लिए
चीन को किसी भी हाल क्षमा न करते हुये पूरा सबक सिखाया जाय। साथ ही हम सभी को चीन की हर सामग्री का पूरा बहिष्कार करना चाहिए। इस अवसर पर नेत्र
सिंह रावत मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय-आयुक्त, गढ़वाल मंडल के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन भेजकर चीन के खिलाफ जल्द ही
सख्त कार्रवार्ई करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में रेवती नन्दन डंगवाल, जसपाल सिंह रावत, जयदीप रावत सीताराम पोखरियाल, मेहरबान सिंह भण्डारी,
भवान सिंह नेगी, सोवन ंिसह रावत आदि शामिल थे।