-जापान ने भी दी बांग्लादेश को पटखनी
नालंदा,0 राजगीर में आयोजित हीरो एशिया कप (मेंस) 2025 हॉकी टूर्नामेंट का समापन रोमांच और जोश से हुआ. आखिरी दिन पॉइंट टेबल तय करने के लिए दो मुकाबले खेले गए जिनमें जापान और मलेशिया ने शानदार जीत दर्ज की.
दिन का पहला मुकाबला जापान और बांग्लादेश के बीच हुआ. जापान ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 6-1 से बड़ी जीत हासिल की और टूर्नामेंट में पांचवां स्थान पक्का कर लिया.जापान की ओर से रयोसुके शिनोहर मैच के हीरो रहे. उन्होंने 15वें, 38वें और 56वें मिनट में दो पेनाल्टी कॉर्नर और एक फील्ड गोल दागा. इसके अलावा कोजी यमस्की ने 9वें मिनट में गोल किया जबकि नागायोशी केन और तनाका सेरेन ने भी स्कोर शीट में अपना नाम दर्ज कराया.
दूसरे मुकाबले में मलेशिया और चीन आमने-सामने थे. तीसरे स्थान की जंग में मलेशिया ने शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा और 4-1 से जीत दर्ज की.
मलेशिया की जीत में अखिमुल्लाह अनुर का योगदान अहम रहा. उन्होंने 36वें और 50वें मिनट पर लगातार गोल कर टीम को मजबूती दी. कप्तान सईद चोलन ने 59वें मिनट में निर्णायक पेनाल्टी कॉर्नर गोल दागकर जीत सुनिश्चित की.
चीन की ओर से जिइशेंग गाओ ने 54वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदला लेकिन बाकी मौकों को भुनाने में नाकाम रहे. पूरे मैच में मलेशिया की टीम हावी रही.
अखिमुल्लाह अनुर पूरे टूर्नामेंट के स्टार बने. उन्होंने 7 मैचों में कुल 12 गोल दागकर मलेशिया को तीसरे स्थान पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
राजगीर के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में टूर्नामेंट के दौरान हर दिन भारी भीड़ उमड़ी. दर्शकों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल रहीं. भोजपुरी गीतों पर दर्शक झूम उठे और लगातार भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे नारों से स्टेडियम गूंजता रहा.
बड़ी भीड़ के बावजूद बिहार पुलिस ने पूरे आयोजन को सख्ती और मुस्तैदी से संभाला. दर्शकों ने भी पुलिस का सहयोग किया जिससे टूर्नामेंट का समापन यादगार बन गया.