चीन ने विदेशी एयरबेस की अनुमति न देने पर बांग्लादेशी प्रधानमंत्री को सराहा
बीजिंग। चीन ने मंगलवार को बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना के विदेशी सैन्य बेस को अनुमति नहीं देने के निर्णय की सराहना की। हसीना ने रविवार को किसी देश का नाम लिए बिना कहा था कि बांग्लादेशी क्षेत्र में खास देश को एयरबेस बनाने की अनुमति देने पर सात जनवरी को परेशानी मुक्त पुन: चुनाव कराने की पेशकश की गई थी। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने बांग्लादेशी पीएम की टिप्पणी पर किए गए सवाल के जवाब में कहा कि चीन ने प्रधानमंत्री हसीना के भाषण पर गौर किया है। यह बांग्लादेशी लोगों की स्वतंत्र होने और बाहरी दबाव से न डरने की राष्ट्रीय भावना को दर्शाता है।उन्होंने कहा कि कुछ देश अपनी निजी स्वार्थी हितों के लिए दूसरे देशों के चुनाव का व्यापार करते हैं। अन्य देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करते हैं और क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता को कमजोर करते हैं। चीन संप्रभुता, आजादी और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के लिए बांग्लादेश का दृढ़ता से समर्थन करता है।विभिन्न परियोजनाओं में 25 अरब डालर निवेश करने वाला चीन टैंक, नौसैनिक फ्रिगेट, मिसाइट बोट के अतिरिक्त लड़ाकू विमान जैसे सैन्य उपकरण की आपूर्ति कर बांग्लादेश के साथ सैन्य संबंध बढ़ाने में जुटा है। चीन ने पहले बांग्लादेश की नौसेना को दो पनडुब्बियां भी मुहैया कराई थी।