चीनी मिल गेट पर चल रहा धरना अनशन में तब्दील
काशीपुर। फिटमेंट और मृतक आश्रितों को नियोजन देने संबंधी मांगों को लेकर चीनी मिल में बीते 23 दिनों से गेट पर चल रहे आंदोलन ने शनिवार को क्रमिक अनशन का रूप ले लिया। क्रमिक अनशन के पहले दिन पांच लोगों ने अपना अनशन शुरू किया। चेतावनी दी अगर जल्द सरकार इन मांगों को नहीं मानेगी तो यह अनशन उम्र आंदोलन में बदल सकता है। बता दें चीनी मिल की तराई चीनी मिल मजदूर यूनियन, जिला आसवनी सहकारी संघ, चीनी मिल मजदूर सभा समेत पांचों यूनियनों ने एक संयुक्त संघर्ष मोर्चा बनाया है। इस मोर्चे का काम मिल के कर्मचारियों के फिटमेंट, पदोन्नति, मृतक आश्रितों की नियुक्ति, अवकाश, नकदीकरण, चिकित्सापूर्ति, बढ़े हुए वेतन व ऐरियर भुगतान पर शासन की लगाई रोक को हटाने, फटमेंट की कार्रवाई तत्काल प्रारंभ करने, मृतक आश्रितों की नियुक्ति तत्काल करने तथा 15 वर्ष से कार्यरत 26 संविदा कर्मियों को पूर्व की भांति संविदा पर बहाल करने की मांग को लेकर बीती एक जुलाई से कर्मचारी मिल गेट पर धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं। शनिवार को यह प्रदर्शन क्रमिक अनशन में तब्दील हो गया। क्रमिक अनशन के पहले दिन शिवपूजन शर्मा, डीसी नैनवाल, रामकेवल कुशवाहा, जुबैर अली तथा अवधेष यादव बैठे।