चिनूक हेलीकॉप्टर से श्रमिकों को लाए एम्स ऋषिकेश
ऋषिकेश : उत्तरकाशी के सिलक्यारा में टनल में फंसे श्रमिकों को बुधवार को चिनूक हेलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश में लाया गया। सभी को अलग-अलग एंबुलेंस से संस्थान के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों की टीम श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण में जुटी है। उन्हें गुरुवार तक चिकित्सकों की देखरेख में एम्स में रखा जाएगा। दोपहर दो बजकर सात मिनट पर चिनूक हेलीकॉप्टर श्रमिकों को लेकर एम्स हेलीपैड पर पहुंचा। यहां पहले से ही तैनात एंबुलेंसों से श्रमिकों को ट्रामा सेंटर तक पहुंचाया गया। इस दौरान एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू ने श्रमिकों का फूलों से स्वागत किया। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल एवं डॉ. धन सिंह रावत भी श्रमिकों से मिलने के लिए पहुंचे। उन्होंने श्रमिकों के धैर्य को सराहा। संस्थान के विशेषज्ञ चिकित्सकों से आवश्यक जानकारी लेकर उन्हें भी श्रमिकों का पूरा ख्याल रखने के लिए कहा। एम्स के असिस्टेंट प्रो. नरेंद्र कुमार ने बताया कि संस्थान में श्रमिकों के लिए बेड और अन्य आवश्यक इंतजाम हैं। शुरुआती परीक्षण में मरीज स्वस्थ दिखे हैं, लेकिन उनकी कई तरह की जांचों के बाद ही श्रमिकों के स्वास्थ्य को लेकर स्थिति स्पष्ट होगी। इस मौके डीएम सोनिका, एडीएम रामजी शरण शर्मा आदि मौजूद रहे।