चिट फंड कंपनी के मुख्य आरोपी के खिलाफ चार्जशीट
काशीपुर। खाताधारकों के छह करोड़ रुपये लेकर भागने के मामले में पुलिस ने चिट फंड कंपनी के मुख्य आरोपी के खिलाफ चार्जशीट लगा दी है। मामले में दो अन्य लोग अभी फरार बताए जा रहे हैं। ग्राम गूलरगोजी निवासी जितेंद्र चौधरी पुत्र मनोहर सिंह ने फरवरी 2019 में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कहा था वर्ष 2011 में अमृतसर निवासी रविंद्र सिद्धू पुत्र अवतार सिद्धू ने जसपुर निवासी दीपक देशमुख के साथ मिलकर काशीपुर रोड पर नौमी मंदिर के पास इंफास्ट्रक्चर एडं डेवलपर्स नाम से कंपनी खोली थी। कंपनी के जगमोहन, गगनदीप, खजान सिंह भी संचालक थे। आरोप है कि इन लोगों ने कंपनी चलाकर बचत योजनाओं के नाम पर लोगों की आरडी एवं एफडी जमा की। रकम बढ़ाकर देने का वादा किया। इन योजनाओं में कंपनी के प्रबंधकों को खाताधारकों का करीब छह करोड़ रुपया वापस करना था। प्रबंधकों ने कंपनी की परिपक्वता तिथि पूरी होने के बाद भी रकम को वापस नहीं किया। खातेधारकों को झांसा देते रहे। नवंबर 2018 में कंपनी के प्रबंधक दफ्तर में ताला लगाकर भाग गए। आरोप लगाया कि कंपनी संचालकों ने करीब छह करोड़ रुपये का लोगों को चूना लगा दिया।
मामले में तत्कालीन कोतवाल अबुल कलाम ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। वहीं, मामला कोर्ट में पहुंचने पर पिछले दिनों यूपी पुलिस बस्ती जेल में बंद कंपनी संचालक रविंद्र सिद्धू को लेकर कोर्ट आई थी। लेकिन आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल न होने पर वह हाजिरी लगाकर वापस चला गया। विवेचक सुरेंद्र बिष्ट ने बताया कि आरोपी रविंद्र सिद्धू के खिलाफ चार्जशीट लगा दी गई है। उसके दो अन्य साथी फरार हैं।