फल पट्टी के रूप में विकसित होगा चित्रा गार्डन
विवि के नव नियुक्त वित्त अधिकारी श्रीवास्तव ने किया चित्रा गार्डन का भ्रमण
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की खाली जमीन बुघाणी रोड स्थित चित्रा गार्डन को फल पट्टी के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही फेस-टू का कार्य शुरू किया जाएगा। विवि के नव नियुक्त वित्त अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने चित्रा गार्डन का भ्रमण किया। उन्होंने इसे विकसित किए जाने के लिए किए जा रहे कार्य की सराहना की।
वित्त अधिकारी श्रीवास्तव ने कहा कि चित्रा गार्डन को फल पट्टी के रूप में विकसित किए जाने के लिए फेस-टू कार्य में विभिन्न फलों के पौधों का रोपण किया जाए। जिससे इसका लाभ स्थानीय समुदाय को भी मिल सके। मौके पर हैप्रक के वैज्ञानिक डा. विजयकांत पुरोहित एवं इं. एमपी डोभाल ने उन्हें चित्रा गार्डन की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा इससे पहले यह बंजर भूमि अतिक्रमण एवं कूड़े के ढेर में तब्दील थी। जिसके बाद 2020 से इस भूमि पर निरंतर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसके फलस्वरूप आज यहां 3 हजार से अधिक विभिन्न प्रजातियों के वृक्ष लहलहा रहे हैं। कहा कि विगत तीन वर्षों में कुलपति के निर्देशों पर हैप्रक के वैज्ञानिक एवं विवि के इंजीनियर महेश डोभाल सहित अन्य के प्रयासों से 10 हेक्टयर बंजर भूमि को मिश्रित वन में तब्दील किया जा रहा है। कहा कि शहर के आस-पास इस जंगल के विकसित होने से प्रदूषण की समस्या तो कम होगी ही साथ ही लोगों को शुद्ध ऑक्सीजन भी मिलेगी। इस मौके पर चित्रा टीम के जयदेव चौहान, जयपाल, बीरू सिंह, हारपाल सहित आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)