चालान काटने पर सीपीयू दरोगा से अभद्रता व गाली-गलौच
काशीपुर। वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट आ रहे बाइक सवार दो युवक सीपीयू द्वारा चालान काटने पर भड़क गये। उन्होंने सीपीयू दरोगा से अभद्रता कर गाली-गलौच शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस के आरोपियों को ले जाने पर एक आरोपी सड़क पर लेट आत्महत्या करने की धमकी देते हुए जाम लगाने का प्रयास करने लगा। पुलिस एक आरोपी को लेकर कुंडा थाने पहुंची। जबकि दूसरा बाइक लेकर फरार हो गया। सीपीयू दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। रविवार शाम सीपीयू दरोगा कैलाश पुरी और कांस्टेबल विजय कुमार मंडी चौकी के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बिना हेलमेट बुलेट से आ रहे दो युवकों को उन्होंने रोक लिया। सीपीयू दरोगा ने बिना हेलमेट बुलेट चालक से एक हजार रुपये का नकद चालान कटाने को कहा और वह चालानी कार्रवाई करने लगे। इस पर बाइक चालक ने चालान का विरोध करते हुए दरोगा से गाली-गलौच कर अभद्रता कर दी। इसके बाद बुलेट चालक का साथी भी विरोध करने लगा। शोर-शराबा होने पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। हंगामा होता देख दरोगा ने कंट्रोल रुम को सूचना दी। सूचना पर मंडी चौकी पुलिस और सीपीयू के अन्य कर्मी भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस दोनों को चौकी ले जाने लगी। इस पर बुलेट चालक आत्महत्या करने की बात कहता हुआ सड़क पर लेट गया और हंगामा काट गाली-गलौच करते हुए जाम लगाने का प्रयास करने लगा। इसी बीच उसका साथी बुलेट को मौके से भगा ले गया। पुलिस किसी तरह वाहन चालक को कुंडा थाने लाई। पूछताछ में उसने अपना नाम ग्राम बाबरखेड़ा निवासी जहांगीर तथा अपने साथी का नाम जीत सिंह बताया। पुलिस ने सीपीयू दरोगा की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।