एडवेंचर टूरिज्म से मिलेगी चौबट्टाखाल विधानसभा को पहचान: महाराज

Spread the love

द्वारीखाल ब्लॉक में विकास योजनाओं का किया शिलान्यास
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली।
चौबट्टाखाल विधायक एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने द्वारीखाल ब्लॉक में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। पर्यटन मंत्री ने कहा कि चौबट्टाखाल विधानसभा को एडवेंचर टूरिज्म के मानचित्र पर लाने के लिए कई परियोजनाएं गतिमान है। योजनाओं के पूरा होने पर क्षेत्र को एडवेंचर टूरिज्म की दिशा में न सिर्फ एक अलग पहचान मिलेगी, अपितु बड़ी तादाद में स्थानीय युवाओं को रोजगार भी प्राप्त होगा। पर्यटन मंत्री ने सरस्वती विद्या मंदिर सतपुली के वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया।
जनसभाओं को संबोधित करते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है। कोविड काल से इस सतत प्रक्रिया को झटका जरूर लगा है। बावजूद इसके राज्य सरकार केंद्र सरकार के दिशा निर्देशन में राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए कटिबद्ध है। पर्यटन मंत्री ने द्वारीखाल ब्लॉक के ग्वीन बड़ा में ग्वीन बड़ा से ग्वीन छोटा तक 4.5 लाख रुपए विधायक निधि से निर्मित संपर्क मार्ग, ग्वीनखाल में 2 लाख रुपए विधायक निधि से निर्मित सीसी मार्ग, बरसूडी मंदिर में विधायक निधि से 2 लाख की लागत के टीन शैड का शिलान्यास किया। इस मौके पर पर्यटन मंत्री ने बरसूडी में राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत 15 बालिकाओं को पोषण किट वितरित और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत 9 बेटियों को नेम प्लेट वितरित किया। साथ ही कोटलमंडा में विधायक निधि से महिला मंगल दलों को कुर्सियां वितरित की। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार, बीडीओ द्वारीखाल आतिया परवेज, भाजपा मंडल अध्यक्ष बृजमोहन रावत, युवा मोर्चे के अध्यक्ष यशराज रावत, सांसद प्रतिनिधि मनोज रावत, गोमती देवी प्रधान बरसूडी, पर्यटन मंत्री के पीआरओ राय सिंह नेगी, ललिता प्रसाद कुकरेती आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *