जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इंटर कॉलेज झंडीचौड़ में परामर्श एवं मार्गदर्शक केरियर काउसलिंग एंड गाइडेंस, किशोरावस्था स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने के लिए भी जागरूक किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा. अनुराग शर्मा ने कहा कि जीवन में लक्ष्य का निर्धारण होना आवश्यक है। दृढ़ इच्छा शक्ति लक्ष्यों की प्राप्ति होती है। वैश्वीकरण के दौर में रोजगार के विभिन्न आयाम है। परंपरागत रोजगार के साथ-साथ तकनीकी ज्ञान पर आधारित रोजगार बढ़े हैं। एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग की विद्या मेहता ने कहा कि सरकार द्वारा ड्रग्स टास्क फोर्स का गठन किया गया है। छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहकर बेहतर भविष्य पर ध्यान देना चाहिए। किशोरावस्था स्वास्थ्य जागरूकता पर संबोधित करते हुए चिकित्साधिकारी डा. रश्मि ने कहा कि छात्राओं को अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर विजेंद्र सिंह नेगी, प्रधानाचार्य देवेंद्र राजपूत, रितिका आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सोहन लाल, सुनीता बिष्ट ने किया।