सीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बना चोपड़ाकोट
विजेता टीम को 71 हजार और उपविजेता टीम को 31 हजार व ट्राफी दी
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : जनपद पौड़ी, चमोली और अल्मोड़ा का प्रसिद्ध, चर्चित और लोकप्रिय क्रिकेट टूर्नामेंट चौथान प्रीमियर लीग (सीपीएल) के सातवां संस्करण का समापन हो गया है। लीग में तीनों जिलों की 36 टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मैच में चोपड़ाकोट ने धारकोट को हराकर सीरीज अपने नाम की। विजेता चोपड़ाकोट को 71 हजार और उपविजेता धारकोट को 31 हजार और ट्राफी दी गई।
सेमीफाइनल में चोपड़ाकोट, मैंखोली, ओसीएल धारकोट और पंचतोड़ा ने जगह बनाई। फाइनल मैच चोपड़ाकोट और ओसीएल धारकोट के मध्य खेला गया। पहले खेलते हुए चोपड़ाकोट ने निर्धारित 10 ओवर में 83 रन बनाये, जीत के लिए धारकोट को 84 रन बनाने थे, लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर में धारकोट 76 रन ही बना पाई और 7 रन से धारकोट को हराकर चोपड़ाकोट ने खिताब अपने नाम किया। बेस्ट बल्लेबाज कमल सिंह (धारकोट) को 21 सौ रूपये और ट्राफी, बेस्ट गेंदबाज देव सिंह (पंचतोडा) को 21 सौ रूपये और ट्राफी, बेस्ट विकेट कीपर रोहित (चोपड़ाकोट), बेस्ट क्षेत्र रक्षण कमल रावत (गंडीगांव), बेस्ट अपांयर भरत संगेला (पीपलकोट), मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डब्बल सिंह (चोपडाकोट) को दिया गया। मैच का आंखों देखा हाल आनंद सिंह रावत, विनोद चौडियाल, सहयोगी कमेंट्री सोनू संगेला, भरत, शिशुपाल और केसर सिंह ने सुनाया। आयोजन में क्षेत्र के यूट्यूब भंडारी ब्लॉक, मनोज बिष्ट, भरत जैतवाल, संदीप शर्मा तथा सोशल मीडिया के माध्यम से अजय नेगी आदि ने लोगों तक पल-पल की जानकारी पहुंचाने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया। इस मौके पर मुख्य अथिति श्रीमती रजनी रावत (ग्राम सभा प्रधान भतपौ), अमर सिंह नेगी ( जिला.प.स.) नवीन चंद जोशी, पुष्पेंद्र भंडारी, नंदन सिंह बिष्ट, लक्ष्मी देवी, कैप्टन दर्शन सिंह, बलवीर सिंह, घनश्याम सिंह, दिनेश सिंह, नारायण सिंह, रामसिंह पटवाल, मेहरबान सिंह, गब्बर सिंह, समिति संयोजक सुरेंद्र सिंह संगेला, उप संयोजक महावीर, अध्यक्ष योगी सगेला, मुकेश संगेला, महिपाल संगेला, महेंद्रपाल पटवाल सहित क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।