कोरियोग्राफर राघव जुयाल ने पौड़ी भेजे 20 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर, 40 कैनूला और 20 ऑक्सी-फ्लो मीटर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कोरोना माहामारी से लड़ाई में सामजिक संस्थाएं प्रशासन का सहयोग कर रही हैं। जिससे प्रशासन को इस महामारी को नियंत्रित करने में काफी सहायता मिल रही है। प्रसिद्ध डांसर व कोरियोग्राफर राघव जुयाल ने भी पौड़ी प्रशासन को ऑक्सीजन सिलेंडर सहित कुछ उपकरण भेजे हैं।
वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए विभिन्न संस्थान, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी मदद के लिए आगे आ रहे हैं। प्रसिद्ध डांसर व कोरियोग्राफर राघव जुयाल और उनकी टीम ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पौड़ी गढ़वाल के लिए 20 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर, 40 कैनूला एवं 20 ऑक्सी-फ्लो मीटर दिये है। जो सोमवार को पौड़ी पहुंच गये है। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने कलेक्ट्रेट परिसर पौड़ी से सुदूरवर्ती स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण के लिए 10 बडे़ ऑक्सीजन सिलेंडर, 40 कैनूला तथा 20 आक्सी-फ्लो मीटर के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए राघव जुयाल और उनकी टीम द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर सहित स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। इन उपकरणों को जनपद के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा जा रहा है, जिससे इन उपकरणों से वहां के ग्रामीण लोगों को सीएचसी व पीएचसी के माध्यम से इलाज में लाभ मिल सकेगा। जिलाधिकारी ने राघव जुयाल व उनकी टीम का इस सामाजिक कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने इस आपदा की घड़ी में जनपद की मदद के लिए सहायता भेजी है। जिलाधिकारी ने अन्य लोगों से भी अपील की है कि इस महामारी में लोगों की मदद के लिये आगे आएं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा, आपदा प्रबंधन अधिकारी दीपेश काला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अजीत रावत, नाजिर मनोज रावत, दीपक रावत सहित अन्य उपस्थित थे।