चोरगढ़ मल्ला ने जीति रस्सा कस्सी प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : स्व. मनवर सिंह रावत स्मृति में आयोजित रस्सा-कस्सी का मुकाबला चोरगढ़ मल्ला के नाम रहा। प्रतियोगिता में 12 से अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया।
राजकीय इंटर कालेज धुमाकोट में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ सामाजिक संस्था बीएम फाउंडेशन की अध्यक्ष विनीता नेगी ने कहा कि उन्होंने युवाओं को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान रस्सा-कस्सी के लिए नैनीडांडा प्रखंड की 12 टीमों ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता के बेस्ट आफ पांच मुकाबले में चोरगढ़ ने कसाना पल्ला को 3-2 से हराया। इस दौरान वालीबाल के लिए 16 टीमों ने अपना पंजीकरण करवाया है। इस मौके पर वीरेंद्र सिंह, बृजराज सिंह, विजयपाल सिंह, सत्यपाल सिंह आदि मौजूद रहे।