Uncategorized

चोरी की 2बाइक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रपुर। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शख्स को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर एक और आरोपी को गिरफ्तार करते हुए एक और चुराई बाइक बरामद कर ली। बरामद बाइकें जगदंबा मिष्ठान भंडार वाली गली और वार्ड संख्या 13 के लकड़ी व्यवसायी की हैं।
खटीमा में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं। पुलिस के लिए बाइक चोरों को पकड़ना चुनौती बना है। इस दौरान चेकिंग अभियान में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि चारूबेटा में वाहन चेकिंग के दौरान अमनदीप सिंह निवासी कंबोजनगर थाना हजारा जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश के कब्जे से चोरी की बुलेट बाइक संख्या यूके 06 एजेड 0536 बरामद की गई। यह बाइक वार्ड संख्या 13 से लकड़ी कारोबारी रविंद्र कापड़ी की थी। आरोपी की निशानदेही पर दूसरा आरोपी मंगत सिंह उर्फ मंगी निवासी बनगवां खटीमा से बाइक सुपर स्पलेंडर चेचिस संख्या एमबीएलजेएआर03 एक्सएच9एम15740 बरामद की। दोनों वाहनों के संबंध में कोतवाली में मुकदमा दर्ज था। पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद करने पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अरुण सक्सेना, महामंत्री अमन अरोड़ा, कोषाध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल, प्रवीन कंछल, रचित अग्रवाल, अमित वर्मा आदि ने सम्मानित किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष सक्सेना ने पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की और अन्य मामलों के भी शीघ्र खुलासे की मांग की। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में एसएसआई लक्ष्मण सिंह, एसआई होशियार सिंह, नासिर, शहनवाज अंसारी, तपेंद्र जोशी, नवीन कन्याल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!