चोरी की बाइक समेत वाहन चोर गिरफ्तार
काशीपुर। पुलिस ने चोरी की बाइक समेत वाहन चोर को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। बरामद बाइक करीब आठ दिन पहले प्रिया मॉल के सामने से चोरी की गई थी। मुरादाबाद जिले के करिया नगला, बुढ़ानपुर निवासी अशोक कुमार पुत्र सुखदास सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। कहा वह 7 फरवरी को किसी काम से काशीपुर आया था। उसने अपनी बाइक बाजपुर रोड स्थित प्रिया माल के सामने खड़ी की थी। जब वह वापस लौटा तो बाइक गायब थी। बाइक स्वामी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वाहन चोर की तलाश शुरू कर दी थी। इस दौरान वाहन चोरी में ग्राम ढकिया नं.एक निवासीअमनदीप पुत्र जरनैल सिंह का नाम प्रकाश में आया। जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस गली से दबोच लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी की निशानदेही पर चोरी की बाइक भी बरामद कर ली।