चोरी की मोटर साईकिल सहित चोर गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार की सबसे व्यस्त मार्केट मालिनी मार्केट से दो दिन पूर्व चोरी हुई मोटर साइकिल को पुलिस ने चोरों के साथ बरामद कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि सूर्यनगर निवासी प्रियव्रत रावत पुत्र स्व. धर्मवीर सिंह रावत की विक्टर मोटरसाईकिल मालिनी मार्केट से चोरी हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मोटरसाईकिल की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया। जिसमें पुलिस टीम ने दो युवकों को नजीबाबाद रोड कौड़िया से गिरफ्तार कर लिया। साथ दोनों से चोरी की मोटर साईकिल भी बरामद कर ली। पूछताछ में पुलिस को उन्होंने अपना नाम देवीरोड निवासी सुमित पुत्र प्यारेलाल और मोटाढाक कोटद्वार निवासी हेमंत रावत पुत्र रघुवर दत्त रावत बताया।