जीएमओयूलि के चार निर्विरोध डायरेक्टर चुने गये
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। गढ़वाल मोटर्स ओनर्स यूनियन लिमिटेड के सदस्यों की बैठक में जीत सिंह पटवाल, हर्ष सिंह रावत, संजय कुमार बड़थ्वाल व ललित मोहन पोखरियाल को निर्विरोध डायरेक्टर चुना गया।
कंपनी मुख्यालय में आयोजित बैठक में नामांकन जांच समिति द्वारा प्रेषित रिपोर्ट पर विचार-विमर्श करते हुए संचालकों का चयन किया गया। जनरल मैनेजर ऊषा सजवाण ने बताया कि डायरेक्टर के चार रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाना था। जिसके लिए महावीर सिंह रावत, अखिलेश नेगी, हर्ष सिंह रावत, अर्जुन सिंह रावत, संजय कुमार बड़थ्वाल एवं ललित मोहन पोखरियाल ने नामांकन भरा था और अवकाश ग्रहण करने वाले डायरेक्टर में जीत सिंह पटवाल व भाष्कारानन्द भारद्वाज शामिल थे। इस दौरान संचालक मण्डल ने आर्टिकल के प्रावधान के अनुसार महावीर सिंह रावत को आयोग्य घोषित कर उनका नामांकन निरस्त कर दिया। अखिलेश नेगी व अर्जुन सिंह नेगी ने अपना नामांकन वापस ले लिया गया एवं भाष्करानन्द भारद्वाज ने डायरेक्टर पद पर चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई। जिसके बाद डायरेक्टर के चार रिक्त स्थानों पर निर्विरोध रूप से चयन सम्पन्न हो गया है। लॉटरी प्रक्रिया के आधार पर जीत सिंह पटवाल, हर्ष सिंह रावत एवं संजय कुमार बड़थ्वाल को तीन वर्षों एवं ललित मोहन पोखरियाल को दो वर्षों के लिए डायरेक्टर चयनित किया गया। इस मौके पर संचालक सदस्य कुंवर सिंह रावत, जयपाल सिंह रावत, नरेन्द्र सिंह नेगी, विपिन सिंह चन्द, यशवन्त सिंह नेगी, विजयपाल सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।