युवाओं में राष्ट्र भावना जगाने से सुरक्षित होगा देश का भविष्य : चौहान
रन फॉर यूनिटी में प्रियांशु रावत, आयुषी रावत रहे प्रथम स्थान पर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नेहरू युवा केन्द्र पौड़ी एवं जिला क्रीडा विभाग पौड़ी के संयुक्त तत्वाधान में देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष भारत रत्न से सम्मानित सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर इन्डोर स्टेडियम पौड़ी से थीम पार्क होते हुए एजूकेशन कॉम्पलैक्स तक राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। रन फॉर यूनिटी में पुरुष वर्ग में प्रियांशु रावत, सन्तोष कुमार, हिमांशु, रविन्द्र नेगी, अंकित रावत क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ तथा पंचम स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में आयुषी रावत प्रथम, प्राची रावत द्वितीय, वैभवी रावत तृतीय, सानिया चतुर्थ तथा शिवानी नेगी पंचम रही। कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता की शपथ भी ली गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र चौहान ने कहा कि सभी युवाओं को देश का इतिहास और संविधान से अवगत करवाने की आवश्यकता है, ताकि वे राष्ट्र प्रेम की भावना से ओत प्रोत हो सके। युवाओं में राष्ट्र भावना जगाने से देश का भविष्य सुरक्षित होगा वहीं राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता को और अधिक मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। जिला क्रीडा अधिकारी गिरिश कुमार ने सरदार बल्लभ भाई पटेल का स्मरण करते हुए कहा कि सरदार पटेल सामाजिक एवं राजनैतिक नेताओं में से एक थे। उन्होंने पूरे देश को एकसूत्र में बांधा है। जिला सचिव स्काउट गाइड केशर सिंह असवाल ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि सरदार पटेल के जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेकर उसे अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना होगा। नेहरु युवा केन्द्र की लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक अंजना बिष्ट ने कहा कि राष्ट्रीय एकता सर्वोपरि है। हमें समय-समय पर अपने राष्ट्रीय व अक्षुणता के भाव को प्रकट करते हुए राष्ट्रीय एकता को बनाए रखना चाहिए। इस मौके पर प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी नरेश रावत, चिकित्सा अधिकारी परसुन्डाखाल डॉ0 जितेन्द्र भारती, एनसीसी पौड़ी से वेद प्रकाश डोभाल, सूबेदार दिनेश सिंह, गणेश सिंह, एसएसआई महेश ंिसंह रावत, जिला सचिव खेल शिक्षा योगम्बर सिंह नेगी, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे अजय कुमार, एनएसएस स्वयं सेवी वर्षा नेगी, अमित बडर्थवाल, युवराज बिष्ट, केतन चैधरी, शिवानी नेगी, नेहा पंवार आदि उपस्थित रहे।