सरणा में लगाई चौपाल, डीएसओ ने सुनी समस्याएं
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सरकार जनता के द्वार के तहत खाद्य विभाग की ओर से पाबौ ब्लाक के सरणा में चौपाल का आयोजन किया। चौपाल में डीएसओ ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस दौरान अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
डीएसओ केएस कोहली ने बताया कि उच्च स्तर की समस्याओं को कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को भेजा जाएगा। डीएसओ ने बताया कि मनरेगा और अन्य विभागों के द्वारा ग्राम सरणा में 2021-22 में किए गए कामों और 2022-23 में गतिमान कामों का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया। आंगनबाड़ी सरणा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरणा, राजकीय आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरणा का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया। चौपाल में ग्राम्य विकास, बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, लघु सिंचाई, लोक निर्माण, मनरेगा, पशुपालन, राजस्व, खाद्य आदि विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। कार्यक्रम में डॉ. केके मिश्र, अनूप कुमार चमोली, रमेश गुसाईं, डॉ. पंकज सिंह, हिमांशु पांडे, मेहरबान सिंह, हेमेंद्र कुमार, पूनम राणा सहित उप प्रधान अरविंद सिंह, देवेश्वरी देवी, देपा, रेखा, सरिता आदि मौजूद रहे।