चोरी का खुलासा न होने पर कर्मचारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। मुख्यालय में गत दिनों एक सरकारी आवास में हुई चोरी का अभी तक खुलासा न होने पर कर्मचारी संगठन भड़क गए हैं। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने जल्द ही गिरफ्तारी नहीं की तो आंदोलन किया जाएगा।
पौड़ी के सरकारी आवास क्षेत्र अमला क्वार्टर में राजस्व विभाग में सेवारत हेमलता चौहान परिवार सहित रहती हैं। जानकारी के मुताबिक विगत 30 अक्टूबर को वह विवाह समारोह में शामिल होने सपरिवार श्रीनगर गई थी। इसी दौरान चोरों ने हेमलता के घर से कुछ जेवरात व 25 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी तब मिली जब पड़ोसियों ने उनके घर का ताला टूटा पाया। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस व परिवार को दी। पुलिस ने घर का पूरा जायजा लिया। लेकिन अभी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। बता दें कि इससे पहले भी अमला क्वार्टर में रहने वाली रश्मि कठैत व जसपाल रावत के घरों से चोर गहनें व नगदी उड़ा चुके हैं। कलक्ट्रेट मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष जसपाल सिंह रावत, उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन पौड़ी जिलाध्यक्ष रेवतीनंदन डंगवाल, सचिव संजय नेगी, मंडलीय अध्यक्ष सीताराम पोखरियाल व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष राजपाल बिष्ट ने कहा कि मामले में पदाधिकारियों का एक शिष्टमंडल डीएम से मुलाकात करेगा। वहीं कोतवाल पौड़ी राकेंद्र सिंह कठैत के मुताबिक घटनास्थल का पुलिस टीम की ओर से जायजा लिया गया। लेकिन, मामले में पीड़ित परिवार की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर जल्द ही घटना का खुलासा भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *