ऋषिकेश। रानीपोखरी स्थिति वन विकास निगम का खनिज लॉट एक अक्तूबर से खुल गया है। मगर इस लॉट की रखवाली करने वाले चौकीदार को पिछले कई महीने से वेतन नहीं मिल पाया है। चौकीदार गोविंद सिंह ने बताया कि वह संविदा पर रानीपोखरी के सरकारी खनिज लॉट पर पिछले कई वर्षों से चौकीदारी कर रहे हैं। मगर उनको पिछले 7 माह से वेतन नहीं मिला है और न ही पिछले साल का दो माह का वेतन मिला है। जिससे वह बहुत परेशान हैं और घर चलाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि शनिवार को उन्हें नौकरी से भी हटा दिया गया और बाहर के कुछ लोगों को यहां चौकीदारी पर तैनात कर दिया गया है। डीएलएम ऊषा पूरी ने कहा कि कुछ कर्मचारियों का वेतन तो दे दिया गया है। मगर कर्मचारी का वेतन रुका हुआ है, वेतन के लिए उच्च अधिकारियों से वार्ता के साथ पत्राचार किया गया है। जल्द ही कर्मचारियों को वेतन दे दिया जाएगा।