पौड़ी में मनाया गया क्रिसमस पर्व
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: ईसाई समुदाय के लोगों ने बड़े ही धूमधाम से क्रिसमस का त्योहार मनाया। इस दौरान शहर के गिरजाघर में विशेष पूजा प्रार्थनाएं की गई। एमआईसी के पास स्थित मिशन चर्च में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। इस दौरान सांता क्लॉस व क्रिसमस ट्री आकर्षण का केंद्र रहे। केक काटकर प्रभु यीशु को याद करते हुए लोगों ने एक दूसरे को केक खिलाकर क्रिसमस की बधाइयां दीं। गिरजाघर व अन्य स्थानों पर प्रभु यीशु के जन्म को दर्शाती झांकियां भी इस दौरान सजाई गई। बच्चों सहित महिलाएं और बड़े बुजुर्ग का उत्साह के साथ कार्यक्रममें शामिल हुए। रंग-बिरंगे कपड़ों में लोगों ने क्रिसमस का जश्न मनाया। चर्च में रैबरन हरीश कुमार व रैबरन अनिल विलियम की मौजूदगी में मसीही समाज के लोगों ने सैकड़ों की तादाद में पहुंचकर शांति की कामना की। प्रभु यीशु के जन्म पर बच्चों व युवतियों ने कैंडल जलाई । इस दौरान चर्च में विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।