पौड़ी में धूमधाम से मनाया क्रिसमस पर्व
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : बुधवार को क्रिसमस का पर्व शहर में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान ईसाई समुदाय के लोगों ने गिरजाघरों में प्रार्थना कर सभी प्रदेश वासियों के लिए सुख व समृद्धि की प्रार्थना की।
क्रिसमस के अवसर पर शहर के लोअर चोपड़ा व गडोली स्थित मैथोडिस्ट चर्चों में बुधवार सुबह से ही प्रभु यीशु के जीवन चरित्र, उनके आदर्शों व प्रार्थनाओं का दौर चलता रहा। मैथोडिस्ट चर्च लोअर चोपड़ा के पास्टर हरीश मैथयूज व गडोली चर्च के पास्टल मैथयूस ने प्रभु ईसा मसीह के जीवन से जुड़ी विभिन्न घटनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बीते मंगलवार की मध्य रात्रि तक बुजुर्गों, युवाओं व महिलाओं ने विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की। युवाओं ने दो दिन पूर्व से ही नगर के विभिन्न मोहल्लों में घर-घर जाकर कैरोल के रूप में प्रभु यीशु के गीतों व प्रार्थनाओं को लेकर नाइट वोर्थ सर्विस आयोजित की। सेंटाक्लॉज के रूप में अनिल डेविड ने बच्चों को मिठाइयां आदि बांटी। इस मौके पर आईबी सिंह, रवि वर्ग, अविनाश जॉन, विजय प्रकाश, अनिल सिंह, सुनील सिंह, हरीश विलियम, आशीष सिंह, प्रदीप सिंह आदि शामिल रहे।