रुद्रपुर में धूमधाम से मना क्रिसमस पर्व
रुद्रपुर। आदर्श कलोनी के चर्च और सेंटरल मैथोडिस्ट चर्च में क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बालक-बालिकाओं ने प्रभु यीशु पर एक नाटक प्रस्तुत किया। साथ ही प्रभु यीशु के जन्म दिन पर गीत के साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। वहीं लोगों ने चर्च में प्रार्थना की और केक काटकर लोगों को खिलाया और बधाई दी। रविवार को सुबह आदर्श कलोनी स्थित चर्च में सीनियर पास्टर एल चरण ने प्रभू यीशु के बार में विस्तार से जानकारी दी और प्रार्थना करायी। इसके बाद सभी लोगों को क्रिसमस की बधाई दी। इसी बीच आसपास के क्षेत्रों के इसाई समाज के लोग मोमबत्तियां लेकर चर्च में पहुंचे और प्रभू यीशु का जन्म दिन मनाया। वहीं सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च में भी प्रभू यीशु का जन्म दिन धूमधाम के साथ मनाया गया। यहां पास्टर अभिषेक ने लोगों ने प्रार्थना करायी। इस मौके पर हरीश, ड़ककड़, रिजवान खान, अनिल मसीह, सुरेंद्र, राकेश मसीह, ओम प्रकाश, संजीव स्टीफन, प्रसाद अंकला, आकाश चंद, धीरज डेविड, संजीवन सिंह, अमित, प्रशांत दास, राहुल, गौरव, आकाश, मयंक संजय कुमार, आशा सिंह, नौरिक वैली, मार्शल, आईवी सिंह आदि मौजूद रहे।