सिटी क्लब को हराकर लदाड़ी ने जीती राणा ब्रदर्स वॉलीबाल ट्रॉफी

Spread the love

उत्तरकाशी। राजकीय इंटर कॉलेज साल्ड में राणा ब्रदर्स वॉलीबाल ओपन ट्रॉफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लदाड़ी क्लब ने उत्तराखंड सिटी क्लब को सीधे सेटो में 25-09 व 25-18 के स्कोर से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। राइंका साल्ड में आयोजित राणा ब्रदर्स वॉलीबाल ओपन ट्रॉफी प्रतियोगिता का सामापन भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री विजय बहादुर रावत ने किया। उन्होंने विजेता टीम को 11 हजार व उपविजेता टीम को 5 हजार रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि व्यक्ति के शारीरिक व मानसिक विकास में खेलों का बहुत महत्व होता है। इसलिए सभी युवाओं को इस प्रकार की प्रतियोगिता में बढचढ़ कर प्रतिभाग करना चाहिए। प्रतियोगिता में 20 टीमों ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता के समापन पर जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य तनुजा नेगी, ग्राम प्रधान साल्ड संजू नेगी, खेल समिति के अध्यक्ष अजय राणा, सत्यप्रकाश नौटियाल, विपिन नेगी, मंशाराम नौटियाल, आशीष नजरा, कपिल, अरविंद सेमवाल, दीपक नौटियाल, कुलवीर राणा, राजाराम भट्ट, दरमियान सिंह अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *