समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर भड़का नागरिक मंच
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नागरिक मंच की मासिक बैठक में क्षेत्र की समस्याओं का अब तक समाधान न होने पर रोष व्यक्त किया गया। कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए अभियान चलाया जायेगा।
व्यापार मंडल सभागार में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि मंच की ओर से समस्याओं को उठाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कहा कि वर्तमान में बेस चिकित्सालय स्टाफ की कमी से जूझ रहा है। स्टाफ की कमी के कारण आमजन को टेस्ट बाहर से करवाने पड़ रहे हैं। क्षेत्र की पुलों की दुर्दशा पर रोष व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकारी तंत्र की नाकामी के कारण भाबर क्षेत्र की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खनन कारियों के अवैध खनन के कारण मालन नदी का पुल टूट गया। इस कारण वहां की जनता को लंबा रास्ता तय कर मुख्य बाजार तक पहुंचना पड़ रहा है। वहीं नालों की सफाई न होने के कारण बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया। साथ ही सड़कों पर घूमता बेसहारा गौ वंश भी आम जन के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। मंच के सदस्यों ने शासन-प्रशासन से अविलंब इन समस्याओं का समाधान करने की अपील की। बैठक में सीपी नैथानी, अतुल भट्ट, एसएन नौटियाल, देवव्रत काला, महावीर रावत, राजेंद्र पंत, विजय माहेश्वरी, प्रवेश नवानी, विपुल उनियाल, भारत भूषण और विनोद अग्रवाल आदि थे।