पेयजल बिल देने पर भड़का नागरिक मंच
नई टिहरी : नागरिक मंच की मासिक बैठक मिलन केंद्र बौराड़ी में संपन्न हुई। बैठक में मंच के लोगों ने जल संस्थान के पेयजल बिल दिए जाने पर रोष जाहिर किया गया। पालिका से नई टिहरी में सौंदर्यीकरण कामों को करने की भी मांग की। टिहरी में बाहरी व्यक्तियों की भूमि खरीद पर रोक लगाने के साथ ही मूल निवास व सशक्त भूकानून लाने की पुरजोर मांग की गई। नागरिक मंच की बैठक संपन्न हुई। बैठक में नागरिक मंच ने रोष जाहिर करते हुए कहा कि जल संस्थान पानी के बिल देकर लोगों को परेशान कर रहा है। इसके साथ ही विभिन्न कैटगिरी के तहत विस्थापत, प्रभावित व गैर प्रभावित बनाकर लोगों को तोड़ कर द्वेष फैलाने का काम कर रहा है। जबकि शासन के आदेश हैं कि 2005 से 2018 तक के बिल माफ कर आगे के बिलों के लिए कमेटी बनाकर निर्णय लिया जाय। जल संस्थान के इस उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। नई टिहरी नगर पालिका ने पार्क, स्टेडियम, बस अड्डे व चौराहों का सौंदर्यीकरण किए जाने का प्रस्ताव है। नगर पालिका के इस काम के क्रियान्वयन के लिए मंच स्वागत करता है। नई टिहरी शहर के संस्थापक स्व. बचन सिंह नेगी के नाम से कुट्ठा और सुरसिंगधार में स्मृति द्वारों का निर्माण करवाया जाय। टिहरी बांध के 3500 हेक्टेअर भूमि अधिग्रहित की गई। इसके ऐवज में नई टिहरी के समीप गांव छमुंड, केमसारी, व पिपली की भूमि अधिग्रहित कर शहर में सरकारी संस्थानों व मेडिकल कालेज की स्थापना करवाई जाय। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में नई टिहरी में स्मारक बनवाया जाय। बैठक में टिहरी जनपद में सड़कों के किनारे बाहरी लोगों के जमीनें खरीदने को मंच ने भविष्य के लिए हानिकारक बताया। बैठक की अध्यक्षता चंडी प्रसाद डबराल ने की। जबकि संचालन एडवोकेट जगजीत सिंह नेगी ने किया। इस मौके पर कमल सिंह पंवार, प्रीति सिंह चौहान, उम्मेद सिंह रावत, गुरु दत्त डोभाल, करम सिंह, किशोरी लाल, बीपी बधानी, त्रिलोक सिंह, सीएस चौहान, रमेश रावत, बीसी रमोला आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)