नागरिक मंच ने शहर की समस्याओं पर की चर्चा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: नागरिक मंच के सदस्यों व पदाधिकारियों की मासिक बैठक में कोटद्वार विधान सभा की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए निस्तारण की मांग की गई।
व्यापार मंडल सभागार में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कोटद्वार विधानसभा विकास की दौड़ में पीछे छूटती जा रही है। इसका मुख्य कारण जनप्रतिनिधियों में इच्छा शक्ति का अभाव होना है। कहा कि नगर में शौचालयों की स्थिति बदतर है। वहां पर सफाई और पानी की व्यवस्था नहीं है। इस कारण आम जन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आवारा गो वंश और कूड़े के ढ़ेर समस्या को बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। मौके पर नगर निगम आडिटोरियम के पिछले कमरों में वाचनालय खोलने, कोटद्वार से जौलीग्रांट के लिए बस सेवा आरंभ करने, कोटद्वार-नजीबाबाद के लिए रात्रि दस बजे बस सेवा आरंभ करने और कोटद्वार से अन्य स्थानों के लिए रेल सेवा विस्तारित करने की मांग भी की गई। बैठक में अध्यक्ष सी पी नैथानी, महासचिव अतुल भट्ट, हरीश भदूला, राकेश अग्रवाल, रमेश कोठारी, राजेंद्र नेगी और प्रेम सिंह रावत सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।