नागरिक मंच ने नगर की विभिन्न समस्याओं पर की चर्चा
नई टिहरी। नई टिहरी नागरिक मंच की बैठक में शहर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान मंच पदाधिकारियों ने नई टिहरी नगर के आसपास मेडिकल कॉलेज निर्माण हेतु भूमि के चयन का प्रस्ताव भी रखा। रविवार को सामुदायिक मिलन केंद्र बौराड़ी में नई टिहरी नागरिक मंच के अध्यक्ष सुंदरलाल उनियाल के नेतृत्व में नागरिक मंच तथा विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों की बैठक हुई। बैठक में नगर की आंतरिक सड़कों को दुरस्त करने, लावारिस जानवरों पर रोकथाम लगाने, कुत्तों का बधियाकरण करने, सुअर पालकों को नोटिस जारी करने, संपर्क मार्गों की साफ-सफाई तथा झाड़ियों को काटने हेतु नगर पालिका से मांग की गई। बैठक में लोगों द्वारा जल संस्थान से नगरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करने मांग भी की गई। मंच के अध्यक्ष ने बैठक में लोगों के समक्ष मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिये जिला मुख्यालय के आसपास भूमि उपलब्ध का प्रस्ताव रखा। जिस पर जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव पागरखाल के क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवराज सजवाण ने बताया कि पागरखाल के चौरियों नामे तोक में मेडिकल कॉलेज निर्माण के प्रर्याप्त भूमि है, जिसे पागरखाल और आसपास के ग्रामीण देने को तैयार है।
ज्योति प्रसाद भट्ट ने भटकंड्डा गांव में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिये भूमि देने की बात कही। सदस्यों ने नई टिहरी नगर की खाता खतोनी को प्रत्येक सेक्टर बनाने की मांग उठाई। बताया सबंधिंत विभागों के अधिकारियों को जल्द इस संबंध में पत्र भेजकर उचित कार्यवाही की मांग की जाऐगी। बैठक में मंच संरक्षक सीपी डबराल, मंत्री जगजीत नेगी, उपाध्यक्ष चत्तर सिंह चौहान, नरोत्तम जखमोला, दिवान सिंह नेगी, कमल सिंह महर, किशोरी लाल चमोली, डॉ. यूएस नेगी, उम्मेद रावत, जगदंबा डबराल,गुरुदत्त डोभाल, हुकम सिंह कुट्टी,आंनद सिंह तोपवाल, मोहन सिंह रावत, गंगा भगत नेगी,हरिप्रसाद बचन सिंह तोपवाल, अब्दुल अतीक आदि मौजूद थे।