नागरिक मंच ने की समस्याओें को लेकर बैठक
नई टिहरी। नागरिक मंच ने बांध विस्थापित, प्रभावित और नगर की समस्याओें को लेकर बैठक की। मंच पदाधिकारियों ने समस्याओं के निरस्तारण न होने नाराजगी भी जताई। नई टिहरी नागरिक मंच पदाधिकारियों की बौराड़ी के सामुदायिक मिलन केंद्र में मंच अध्यक्ष सुंदरलाल उनियाल के नेतृत्व में बैठक की। मंच अध्यक्ष ने कहा कि नागरिक मंच लंबे समय शासन प्रशासन से बांध विस्थापित 41 परिवारों को भवन निर्माण सहायता देने,बांध प्रभावित और विस्थापितों के हित में ग्रेवांस सेल की पुर्नस्थापना करने, नगर की आंतरिक सड़कों की मरम्मत, अस्पताल में चिकित्सकों की तैनाती, घुत्तु ग्रेविटी पेयजल योजना का निर्माण करने सहित अन्य जन मुद्दों के निस्तारण की मांग कर रहा है। मंच की ओर से उक्त मांगों को लेकर कई बार शासन प्रशासन को लिखित रुप से अवगत करवाया गया है, लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। कहा जल्द समस्याओं का समाधान नहीं होता है, तो नागरिक मंच आंदोलन के लिये बाध्य हो सकता है। बैठक में मंच संरक्षक सीपी डबराल, चत्तर सिंह चौहान, नरोत्तम दत्त जखमोला, किशोरी लाल चमोली, सुबदा चौहान, आशा तोपवाल, विजेंद्र चंद रमोला, अब्दुल अतीक, भूपेंद्र चौहान, गंगाभगत नेगी, एसपी चौहान, कर्म सिंह तोपवाल, उम्मेद सिंह रावत, पीतांबर दत्त नौटियाल, शूरवीर नेगी,डा़उम्मेद सिंह नेगी, वीपी बधानी, त्रिलोक चंद रमोला आदि मौजूद थे।