नई टिहरी। नागरिक मंच की बैठक में शहर की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में त्यूणी-मलेथा नेशनल हाईवे द्वारा चंबा व नई टिहरी से होकर बाईपास बनाने का विरोध किया। साथ ही हाईवे को नई टिहरी से बीपुरम होकर चौड़ीकरण करने और टिहरी झील के चारों ओर बनाने वाली रिंग रोड से प्रभावित और स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग की गई। रविवार को बौराड़ी के मिलन केंद्र में नागरिक मंच की बैठक अध्यक्ष सुंदरलाल उनियाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। अध्यक्ष उनियाल ने कहा कि झील को पर्यटन क्षेत्र में और अधिक विकसित करने के लिए सरकार टिहरी बांध झील के चारों ओर रिंग रोड का निर्माण करने जा रही है। कहा रिंग रोड के निर्माण होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोग प्रभावित हो रहे हैं। शासन-प्रशासन प्रभावित लोगों के साथ स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता दे। बैठक में भगवान चंद रमोला, किशोरी लाल चमोली, कर्म सिंह तोपवाल ने एनएच 707-ए के चौड़ीकरण को चंबा-नई टिहरी से होते हुए भागीरथी पुरम को जोड़ने की मांग रखी। कहा कि नई टिहरी में पर्यटकों की आवागमन न होने यहां का व्यापार प्रभावित हो रहा है। नई टिहरी को पर्यटन से जोड़ने के लिए शासन-प्रसाशन को पर्यटन को आकर्षित करने के लिए नगर के लिए नई योजना तैयार चाहिए।