नागरिक मंच ने उठाई सीजीएचएस की डिस्पेंसरी खोलने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: नागरिक मंच ने देहरादून और हल्द्वानी की तर्ज पर कोटद्वार में सीजीएचएस की डिस्पेंसरी खोलने की मांग की है। इस संबध में मंच अध्यक्ष सीपी नैथानी और महासचिव अतुल भट्ट ने एसडीएम के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि कोटद्वार की जनसंख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। कहा कि नगर में केंद्रीय सेवा व पैरा मिलिट्री फोर्सेज में सेवारत कर्मचारी व उनके परिजन बड़ी संख्या में निवास करते हैं। कहा कि जनसंख्या के सापेक्ष नगर में पर्याप्त स्वास्थ्य सेवाएं नहीं है, जिससे क्षेत्रवासियों को देहरादून और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में महंगे दामों पर उपचार कराने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। उत्तराखंड में देहरादून व हल्द्वानी में ही सीजीएचएस की सुविधा है। कोटद्वार में सीजीएचएस की सुविधा उपलब्ध होने पर इसका लाभ पूरे गढ़वाल क्षेत्र की जनता को मिल सकेगा।