नागरिक मंच ने उठाई समस्याओं के निराकरण की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वरिष्ठ नागरिक संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों की देवी रोड स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में कोटद्वार विधानसभा की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए उनके निराकरण की मांग की गई।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं का अभी तक भी समाधान नहीं हो पाया है। नगर निगम बनने के बाद आम जनता को क्षेत्र के बेहतर विकास की आस थी, लेकिन निगम इस पर खरा नहीं उतर पाया है। कहा कि शहर में यातायात व सड़कों पर बेसहारा घूमते गौ वंश की समस्या के कारण आम जन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि इस संबंध में संगठन की ओर से शासन-प्रशासन को ज्ञापन प्रेषित कर दिया गया है। वहीं कोटद्वार से संचालित होने वाली रेलगाड़ियों को बंद कर दिया गया है। यहां से दिल्ली के लिए मात्र एक ही रेलगाड़ी का संचालन किया जा रहा है जो जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रही है। इसलिए कोटद्वार रेलवे स्टेशन से रेल सेवाओं का विस्तार किया जाना चाहिए।